मुन्ना साह ने मुखिया पद के लिए कराया नामांकन
Friday
Comment
मुन्ना साह ने मुखिया पद के लिए कराया नामांकन
हरखार पंचायत में विकास की वही गंगा
जमुई। आकाश राज
जमुई जिला के खैरा प्रखंड के हरखार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के रूप में दूसरी बार मुन्ना साह ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में लोग मुन्ना साह का नामांकन कराने के लिए खैरा प्रखंड आया। हरखार पंचायत वासियों में मुन्ना साह के प्रति काफी विश्वास देखा गया। पंचायत की जनता काफी उत्साहित थी। मुन्ना साह की जयकार लोग खूब लगा रहे थे। मुन्ना साह ने कहां की पंचायत के लोगों द्वारा रिक्वेस्ट करने के बाद दुसरे बार नामांकन हरखार पंचायत के लिए किया है। उन्होंने कहा कि पंचायत में पुल, पुलिया, सड़क, नाला, जल मीनार आदि सब बन चुका है। अस्पताल नहीं हो सका। इस बार चुनाव जीतने के बाद पहली प्राथमिकता हरखार पंचायत में अस्पताल बनाने की होगी। पंचायत के दर्जनों लोगों ने बताया कि मुन्ना साह पंचायत की प्रतिनिधि जब से संभाला है। पंचायत में शांति व्यवस्था कायम हो चुकी है और विकास की गंगा वही है। मुन्ना साह ही हमलोगों की पंचायत का प्रतिनिधि करें तो अच्छा होगा।
0 Response to "मुन्ना साह ने मुखिया पद के लिए कराया नामांकन"
Post a Comment