-->
पानी के लिए जन आंदोलन की है तैयारी

पानी के लिए जन आंदोलन की है तैयारी

 जल नल योजना संबलबीघा पंचायत में हुआ फिसड्डी

पानी के लिए जन आंदोलन की है तैयारी

जमुई। आकाश राज



जमुई जिले में जल नल योजना लगातार चर्चा में बनी रहती है।‌ जल नल योजना में सचिव, वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया तक को भले ही बल्ले बल्ले रहा है। वहीं गांव के लोग आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं । ताजा मामला सिकंदरा प्रखंड की है। सिकंदरा प्रखंड के सबलविघा पंचायत के बहरंबा गांव में पानी की समस्या एक बड़ी समस्या बन के आई है। जल नल योजना में काफी लूट हुई है। बोरिंग से लेकर पाइप बिछाने व नल लगाने में काफी धांधली हुई है। बहरंबा गांव के दुवे टोला पानी की समस्या से आज भी जूझ रही है। जल नल योजना से बनी टंकी से एक दिन भी पानी का सप्लाई आज तक नहीं हो पाया है लेकिन जल नल योजना का सारा पैसा निकासी हो चुका है। सारा का सारा बिल निकल चुका है यह बातें ग्रामीण सुरेंद्र नाथ दुबे, जय कांत दुबे, विजेंद्र कुमार, अभय कांत दुबे बताते हैं। सिकंदरा प्रखंड के बहरंबा के जनप्रतिनिधि से लेकर जिले के अधिकारी तक जनता की आवाज को सुनने को तैयार नहीं है। आम पब्लिक जनप्रतिनिधि से लेकर जिले के अधिकारी तक का चक्कर लगाते थक हार कर अब डीएम को आवेदन देकर अपनी समस्या की निदान की मांग किया है। ग्रामीण पवन कुमार दुबे, सुरेश दुबे , अजीत कुमार, सौरभ कुमार, शशिधर दुबे , निशांत दुबे, अशोक कुमार, सुरेश दुबे, वीरेंद्र कुमार आदि ने साफ शब्दों में कहा कि हमें इंसाफ नहीं मिल रहा है। लाखों रुपए खर्च होने के बाद नल से पानी नहीं दिया और सचिव और मुखिया एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगाने पर लगे हुए हैं।

जिले के सिकंदरा प्रखंड के सबल बीघा पंचायत के बहरंबा गांव के वार्ड नंबर 12 की जनता की समस्या अब नासूर बन चुकी है। गांव में सरकार के द्वारा जल नल योजना की टंकी लगी लेकिन नल से आज तक एक बूंद पानी नहीं निकल पाया। ग्रामीणों द्वारा डीएम को आवेदन दिया गया है ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले पंचायती राज पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया था लेकिन इस आवेदन पर ध्यान नहीं दिया गया अब ग्रामीण काफी आक्रोशित है । ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि अगर हमें इंसाफ नहीं मिलेगा तो समाहरणालय के सामने धरना देंगे।

इधर पूर्व मुखिया ने बताया कि सचिव के द्वारा पानी नहीं दिया जा रहा है। बोरिंग फेल हो चुकी है । सचिव से कई बार बात करने की कोशिश किया लेकिन बात नहीं हो पाती है।

0 Response to "पानी के लिए जन आंदोलन की है तैयारी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article