
तीसरे चरण की चुनाव की तैयारी हुई पूरी
तीसरे चरण की चुनाव की तैयारी हुई पूरी
कड़ी सुरक्षा के बीच जमुई व गिद्धौर प्रखंड की होगी चुनाव
जमुई । आकाश राज
कड़ी सुरक्षा के बाद जमुई व गिद्धौर प्रखंड की चुनाव शुक्रवार को होगी। जमुई प्रखंड के तृतीय चरण चुनाव के लिए ईवीएम लेने के लिए जवान व अधिकारी प्लस टू हाई स्कूल में गुरुवार को उपस्थित हुए। बूथ पर जाने से पहले जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ईवीएम किसी भी हाल में कहीं नहीं छोड़ना है। साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हर हाल में करना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ईवीएम वापसी कंट्रोल रूम में चुनाव कराकर के पहुंचाना है। आप लोग जा रहे हैं। चुनाव कराने के लिए घर जैसी सुख सुविधा बूथ या उसके आसपास नहीं मिलेगी । किसी भी प्राइवेट व्यक्ति या किसी भी प्रत्याशी के यहां भोजन चाय या नाश्ता नहीं करना है। आप लोग को कष्ट जरूर होगी लेकिन इस कष्ट को खुशी खुशी निर्वाह करना है। तैयारी अंतिम चरण पर है प्रखंड में 159 मूल बूथ है जबकि 11 सहायक बूथ की संख्या है। कुल मिलाकर 170 बूथ है। 170 पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। एक बूथ पर 6 अधिकारी को दिया गया है। प्रखंड में 12 पंचायत हैं। मंझवे पंचायत 14 बूथ है जिसमें मंझवे में 6, ताजपुर में तीन, नवीनगर तीन, डोमनपुरा दो, काकन पंचायत में 15 बूथ है जिसमें छठू धनामा में दो , लखन धनामा में दो, काकन मुसहरी में एक, लखापुर में दो ,बेलदारी में एक, बरहजाता में एक, काकन में पांच , ढेवरी में एक। लखनपुर पंचायत में 15 बूथ है जिसमें सोनाए में दो ,लखनपुर में 3, ढंढ में दो, वल्चर में एक, प्रतापपुर में दो, सिमरिया में एक , मरवा में दो , दिगोए में एक, रजपुरा में एक बूथ है। कुंदरी सनकुरहा पंचायत में 15 बूथ है। जिसमें चंदवारा में दो, रतनपुर में एक, खरसारी में चार, गणेश नवादा में एक , कुंदरी में दो, संकुरहा में दो, हरला में दो, महुगाए गांव में एक बूथ है। आगहरा बरबट्टा पंचायत में 14 बूथ है।अगहरा में 4, बरबट्टा में तीन, जनकपुर में एक, लुखरी में एक, पुतरिया में एक , खरगोर में एक, पीरा में एक, अभयपुर में दो बूथ है। अरसाड़ पंचायत में 16 बूथ है जिसमें अड़सार में नौ, अचहरी में एक, लोहरा में छह बूथ है। चोरडीहां पंचायत में 14 बूथ है। ईकेरिया एक, आमीन 3, चोड़डीहा 2, पद्मावत तारा डीह 1, पद्मावत दो, ढूंढो दो, नर्मदा दो , पीड़ा एक बुथ है। वही दौलतपुर में 17 बूथ हैं। अमरथ पंचायत में सोलह बूथ है। इंदपे पंचायत में 4 बूथ है। थेगुआ पंचायत में तेरह बूथ है । वही गरसंडा पंचायत 15 बूथ है।
0 Response to " तीसरे चरण की चुनाव की तैयारी हुई पूरी "
Post a Comment