168 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
Thursday
Comment
168 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
जमुई। आकाश राज
गुरुवार को उत्पाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। जमुई जिले के सोनो थाना के बलथल पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। चेकिंग अभियान के दौरान बैगनी रंग का मारुति सुजुकी स्टीम कार में छुपा कर शराब तस्कर शराब ले कर जा रहा था लेकिन रास्ते में हैं उत्पाद की टीम के हत्थे चढ़ गया। कारोबारी के वाहन में 168 बोतल रॉयल स्टेट प्रीमियम व्हिस्की शराब को बरामद किया गया। चेकिंग अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक संजय ठाकुर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली बैगनी रंग का मारुति सुजुकी से शराब की तस्करी की जा रही है। वही बलथर पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। शराब तस्कर की पहचान सतीश कुमार साह पिता स्व बालेश्वर साह थाना जनदाहा जिला वैशाली निवासी के रूप में हुआ है।*इसे भी देखें*
0 Response to "168 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार"
Post a Comment