16 समिति में एक को भी नहीं चुना जनता
Sunday
Comment
16 समिति में एक को भी नहीं चुना जनता
जमुई आकाश राज
जमुई प्रखंड में 16 समिति का चुनाव हुआ। प्रखंड में 12 पंचायत और 16 समिति है सभी समिति हर समय अपने-अपने प्रखंड के काम की चर्चा का बखान करते रहते थे। लेकिन जनता उन्हें इस चुनाव में दोबारा नहीं लाया। इससे ऐसा लगता है की पंचायत में समिति के द्वारा सही ढंग से काम नहीं किया गया जिसके कारण सभी समिति को जनता नकार दिया और नए समिति का चुनाव किया गया। सभी समिति नए हैं अब पंचायत की जनता इन्हें 5 साल अपने पंचायत का बददोर उनके हाथ में दिया है अब नए पंचायत समिति सदस्य जनता की कसौटी पर उतरते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन प्रखंड के एक भी समिति द्वारा नहीं लौटे हैं यह एक प्रखंड सहित जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है
0 Response to "16 समिति में एक को भी नहीं चुना जनता"
Post a Comment