-->
105 वर्ष के बूढ़ी भी किए मतदान

105 वर्ष के बूढ़ी भी किए मतदान

 105 वर्ष के बूढ़ी भी किए मतदान

जमुई । आकाश राज

जमुई प्रखंड में तीसरे चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान में बुजुर्ग भी मत देने में बाज नहीं आए। 105 वर्षीय महिला  शारों देवी मझवे पंचायत के बूथ संख्या एक पर ईटा ढोने वाले वाहन से अपने पुत्र के साथ आए और मतदान किया। जो पहली बार मतदान कर रहे थे। उन मतदाता में भी काफी जोश देखा गया। वही जो बुजुर्ग चल नहीं पा रहे थे जिसे गोदी में उठाकर या कोई वाहन से बूथ पर लाया गया । शारों देवी ने बताया कि मेरा एक पुत्र है सवेरे से उसे कह रहे थे मुझे वोट डलवा दो लेकिन वह लेट से निकला। अधिक उम्र होने के कारण महिला की दिखाई भी कम देती थी । तब भी वह वोट डालने के लिए बेताब थी। उनके परिजन ने बताया की सवेरे से वह एकही रट लगाए थे कि मुझे जल्दी बूथ पर ले चलो मैं मतदान करूंगा। यह बातें मझवे गांव के  105 वर्षीय शारों देवी ने अपने परिजनों से कह रहे थे। शारों देवी ने बताया कि वह चलने फिरने से लाचार है।आंख भी ज़बाब दे रहा है।आंख से काफी कम सूझ रहा है। उम्र भी 110 पार हो चुका है । मैं अगला मुखिया का चुनाव में वोट तो किसी भी हाल में नहीं डाल पाऊंगा । इसीलिए हम सवेरे से ही अपने घर वाले को कह रहे थे कि मुझे बूथ पर ले जाकर वोट दीवा दो, मैं वोट दे चुका हूं । बोट डालने के बाद मेरा मन हलका लग रहा है।

0 Response to "105 वर्ष के बूढ़ी भी किए मतदान"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article