
डीटीओ ने व्यक्ति के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया
डीटीओ ने व्यक्ति के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया
जमुई के अलीगंज प्रखन मैं चला डीटीओ की दबंगई पत्रकारों के सवाल पुछने पर बोले सवाल पत्रकारों के तरह पुछिऐ इंट्रोगेट मत करिऐ
जमुई। आकाश राज
जमुई के डीटीओ कुमार अनुज को आज जिले के अलीगंज में हो रहे दुसरे चरण के चुनाव के लिए सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया था मतदान के दौरान एक बूथ पर जब पत्रकारों ने उनसे पुछे सवाल तो पत्रकारों से ही उलझ पड़े डीटीओ कहने लगे पत्रकारिता करनी है तो पत्रकारों के तरह सवाल पुछिऐ इंट्रोगेट मत करिऐ
दर असल आज अलीगंज प्रखंड़ में चल रहे दुसरे चरण के मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र का मुआयना करने पहुंचे कुमार अनुज ने मतदान केंद्र की ओर जाते एक व्यक्ति के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया इस दौरान व्यक्ति अपना बचाव करते हुऐ कहता रहा अभी तो आऐ है , हाथ में डंटा थामे दबंग स्टाइल में डीटीओ कुमार अनुज दुसरे मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए पूरा बाकया पत्रकारों के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया
अब धुमते हुऐ डीटीओ कुमार अनुज अलीगंज प्रखंड के कोदवरया विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे यहां खबर को कवर करने आऐ पत्रकारों की एक टीम मौजूद थी जो मौके की तस्वीरे जुटा रही थी मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जुटा रही थी , पत्रकारों को डीटीओ ने वहां से हटने के लिए कहा धमकाते हुऐ बोले अगर दुबारा आस पास गए तो मैं कारवाई कर दूंगा , इस दौरान पत्रकारों से उलझते दिखे डीटीओ कुमार अनुज
0 Response to "डीटीओ ने व्यक्ति के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया"
Post a Comment